Haryana

सोनीपत में महिला से प्लाॅट घोटाला, लाखों की ठगी

सोनीपत, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

में एक महिला से प्लाॅट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।

आरोप है कि विक्रेता महिला ने पूरी राशि लेने के बावजूद न तो कब्जा दिया और न ही रजिस्ट्री

कराई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

न्यू

महावीर कॉलोनी निवासी पूनम कुमारी ने बताया कि उन्होंने गोहाना रोड स्थित शास्त्री

कॉलोनी की निर्मला देवी से 100 वर्ग गज का प्लाॅट खरीदने का सौदा तय किया था। सौदे

के बाद पूनम ने पूरी राशि अदा कर दी और दोनों के बीच इकरारनामा भी तैयार हुआ। पूनम

का आरोप है कि निर्मला देवी ने रुपये लेने के बाद कब्जा देने से इंकार कर दिया और रजिस्ट्री

भी नहीं कराई। जब उसने अपने पैसे या प्लाॅट की मांग की तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू

कर दिया। आरोपी लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रही है।

पीड़िता

ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर थाना

शहर सोनीपत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन सोनीपत

के कार्यालय से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया

कि मामले की जांच जारी है, सभी तथ्यों की पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top