Haryana

सोनीपत: ग्रामीण आवास योजना-2.0 में 779 नाम पर प्लॉट आवंटित

सोनीपत: ग्रामसभा द्वारा अनुमोदित पात्र लाभार्थियों को प्लॉट आवंटन के अवसर पर अधिकारी व लाभार्थी

सोनीपत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री

ग्रामीण आवास योजना-2.0 के तहत मंगलवार को जिला परिषद हॉल सोनीपत में गोहाना, खरखौदा,

मुड़लाना, गन्नौर और सोनीपत ब्लॉक के 13 गांवों की ग्रामसभा द्वारा अनुमोदित पात्र लाभार्थियों

को लकी ड्रा के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए। इस अवसर पर कुल 779 लाभार्थियों को

उनके नाम पर प्लॉट उपलब्ध कराए गए।

अतिरिक्त

उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि ड्रा की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की

गई। इसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के पात्र परिवारों का चयन किया गया। उन्होंने कहा

कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र परिवारों

को आवास हेतु प्लॉट उपलब्ध कराना है, ताकि वह अपने सपनों का घर बना सकें और सम्मानजनक

जीवन जी सकें।

इस अवसर

पर डीडीपीओ ललिता वर्मा, अतुल (एई-हाउसिंग फॉर ऑल), बीडीपीओ अंकुर, बीडीपीओ राजेश टिवाना,

बीडीपीओ परमेन्द्र और बीडीपीओ सुरेन्द्र आर्य सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लाभार्थियों ने योजना के प्रति अपनी संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि इस

योजना से ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर वर्ग को स्थायी आवास मिलने में मदद मिलेगी। अधिकारी

भी इस योजना की सफलता और पारदर्शिता पर संतुष्ट दिखाई दिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top