
मंडी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य में तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से युवाओं को जागरूक करने और तंबाकू मुक्त जीवनशैली अपनाने के उद्देश्य से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी रोहांडा डॉ. लाल सिंह ने की।
इस अवसर पर डॉ. लाल सिंह ने केंद्र के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने, अपने परिवार, मित्रों और परिचितों को भी तंबाकू सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करने तथा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से समाज और पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी व्यक्ति को कमजोर बनाता है। तंबाकू से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियों और अन्य घातक समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
डॉ. लाल सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाना है ताकि आने वाली पीढ़ी तंबाकू रहित स्वस्थ जीवन जी सके। उन्होंने कहा कि यह पहल एक तंबाकू मुक्त पीढ़ी तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाली पीढ़ी न केवल शिक्षित हो, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत होकर देश के विकास में योगदान दे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
