Bihar

खेल दिवस पर खिलाड़ियों ने ली फिट इंडिया की शपथ

समस्तीपुर,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में खेल विभाग बिहार सरकार, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के पटेल मैदान में तीन दिवसीय खेल और शारीरिक फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किये जायेंगे. इन आयोजनों में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी ओपन स्तर पर हिस्सा ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार ऐसे आयोजन करवा रही है, ताकि समाज में खेलों के प्रति एक सकारात्मक माहौल बन सके.

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता के पहले दिन की शुरुआत सर्वप्रथम इंडोर हॉल में डीएसओ के नेतृत्व में प्रातः 7:30 बजे हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. इसके उपरांत शिक्षक सुभीत कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित जनों, शिक्षकों, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई। वही दोपहर 2:00 बजें हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 का लाइव प्रसारण दिखाया गया। शपथ कार्यक्रम के बाद खेल प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top