Uttar Pradesh

अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल एवं जिमनास्टिक में खिलाड़ियाें ने दिखाई प्रतिभा

प्रतियोगिता

प्रयागराज, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित ’36वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता’ अपने चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की गवाह बनी। विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रान्त प्रचार प्रमुख विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार को मुख्य रूप से ’जिमनास्टिक’ और ’बास्केटबॉल’ की प्रतिस्पर्धाएं विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित की गईं।

प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो अलग-अलग स्थानों का उपयोग किया गया। जिनमें ’ब्यॉज हाई स्कूल’ ने यहां जिमनास्टिक की कलात्मक और शारीरिक क्षमता से भरपूर स्पर्धाएं आयोजित की गईं। दूसरा ’अमिताभ बच्चन स्पोटर्स कॉम्प्लैक्स’ बास्केटबॉल के रोमांचक और गतिशील मुकाबलों का केंद्र बना। सभी खेल स्पर्धाएं प्रातःकाल से प्रारम्भ हुईं और देर शाम तक जारी रहीं, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त समय मिला।

यह प्रतियोगिता राष्ट्रव्यापी स्तर पर प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन प्रमुख आयु वर्गों में खेली जा रही है-बाल वर्ग (अण्डर-14) युवा और उभरते खिलाड़ियों के लिए। किशोर वर्ग (अण्डर-17) मध्य स्तर के खिलाड़ियों के लिए।

तरुण वर्ग (अण्डर-19) वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए। जिमनास्टिक में कुल 52 भैया-बहनों ने प्रतिभाग किया। इन खिलाड़ियों ने कलात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। जिमनास्टिक की प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई।

बास्केटबॉल में कुल 285 भैयाओं ने हिस्सा लिया। कोर्ट पर शानदार टीम वर्क, तेज़ गति और सटीक निशाना लगाने की क्षमता का प्रदर्शन देखने को मिला। बास्केटबॉल के रोमांचक नॉकआउट और लीग मैच कल तक जारी रहेंगे।

विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि तीसरे दिन की समाप्ति के साथ ही जिमनास्टिक प्रतियोगिता पूर्ण हो चुकी है। अब सभी की निगाहें बास्केटबॉल के शेष मुकाबलों पर टिकी हैं, जो 16 नवंबर तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय इस महाकुम्भ का समापन 16 नवंबर रविवार को होगा। समापन समारोह में सभी स्पर्धाओं के परिणामों को सम्मिलित करते हुए, ’चैम्पियनशिप’ की घोषणा की जाएगी। यह चैम्पियनशिप पूरे संस्थान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को प्रदान की जाएगी। यह आयोजन विद्या भारती के छात्रों में खेल के प्रति जुनून और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र