
चंपावत, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल और ऊर्जा का परिचय दिया। पूरे उत्साह और जोश के साथ मैदान में उतरे प्रतिभागियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
विजयी खिलाड़ियों को मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह, उप शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट, गोविंद बोहरा, रमेश देव और कमलेश जोशी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक नरेंद्र अधिकारी ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन का दायित्व जीवन मेहता, रवीश पचौली और दीप जोशी ने निभाया।
एथलेटिक्स स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से दिया कोहली, हिमानी शर्मा, आरती आर्या, जबकि बालक वर्ग से जतिन बिष्ट, मयंक सिंह और दिपांशु अधिकारी ने क्रमशः स्थान प्राप्त किए।
गोला फेंक प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से आरुषी, गुंजन ज्याल और गरिमा बिष्ट, जबकि बालक वर्ग से दिपांशु अधिकारी, हर्षित थापा और सचिन आर्य विजेता रहे।
लंबी कूद में नीरज महर, अमित बिष्ट और कार्तिक रावत क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। टीम प्रतियोगिताओं में खो-खो बालिका वर्ग में टनकपुर विजेता और बाराकोट उपविजेता रही, जबकि खो-खो बालक वर्ग में टनकपुर ने जीत दर्ज की और पाटी उपविजेता रही।
कबड्डी बालक वर्ग में टनकपुर ने बाज़ी मारी, वहीं पाटी उपविजेता रही। सब-जूनियर कबड्डी में टनकपुर ने विजेता और बाराकोट ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। बाधा दौड़ में बालक वर्ग से कार्तिक रावत, आशीष सिंह, सचिन रावत, जबकि बालिका वर्ग से प्रियंका, हर्षिता और लक्ष्मी ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में जगदीश बोहरा, रितेश वर्मा, संजय कुमार, कैलाश फर्त्याल, प्रदीप ओली, नरेश जोशी, नरेश गिरी, भुवन गड़कोटी, प्रकाश बगोली, कमल गहतोड़ी, किशोर पंगरिया, प्रकाश गड़कोटी, बद्री भंडारी, राजू बिष्ट, कीर्ति भट्ट, कैलाश जोशी, चंद्र किशोर पांडेय, नागेंद्र जोशी, रमेश पुनेठा, सुंदर नाथ, विनोद गिरी, सीएस अधिकारी, मनोज जोशी, राकेश सामंत, प्रकाश जोशी, त्रिभुवन उपाध्याय, अमित वर्म, महेश खोलिया, वंदना जोशी, जया जोशी, रजनी वर्मा और पुष्पा वर्मा सहित कई शिक्षकों का विशेष सहयोग दिया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
