Uttar Pradesh

खेलों के रंग में रंगा मीरजापुर, हॉकी व कबड्डी में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल

मीरजापुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शुक्रवार को भिस्कुरी पहाड़ी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी व कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। मैदान खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने फिट इंडिया शपथ ग्रहण किया। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल न केवल शारीरिक सुदृढ़ता प्रदान करते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करते हैं।

हॉकी प्रतियोगिता में कछवां स्पोर्टिंग क्लब विजेता

हॉकी के फाइनल मुकाबले में कछवां स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। निर्णायक गोल के साथ ही टीम के खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का संचार हुआ।

कबड्डी प्रतियोगिता में जगापट्टी टीम ने मारी बाजी

कबड्डी के फाइनल में जगापट्टी टीम ने स्टेडियम ए को मात देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पूरे मुकाबले में खिलाड़ियों ने दमखम और जुझारूपन का परिचय दिया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

समापन समारोह में भारतीय विमान परिषद प्राधिकरण, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य अजय कुमार उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किया। खिलाड़ियों के उत्साह और जीत की खुशी से स्टेडियम का वातावरण उल्लासपूर्ण बना रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top