Chhattisgarh

संभागस्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बालक एवं बालिका खिलाड़ियों  का हुआ चयन

धमतरी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को शालेय खेल अंतर्गत संभागस्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा आयोजित किया गया। जिसमें रायपुर संभाग के पांच जिलों के लगभग 300 बालक और बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान खिलाड़ियों ने कुश्ती के फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन खेल में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा से चयनित कुल 80 खिलाड़ी राज्यस्तरीय स्पर्धा में शामिल होंगे।

आज शहर के आमातालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में नूतन स्कूल के संयोजन में संभागस्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन समूह में कुश्ती खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा में रायपुर संभाग के धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद और रायपुर जिले के लगभग 300 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने शामिल होकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अंडर 17 और 19 आयु वर्ग के बालक खिलाड़ियों का ग्रीको रोमन स्टाइल में मैच कराया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा शामिल हुए। इन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति और युवाओं की शारीरिक क्षमता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद कुलेश सोनी, विभा चंद्राकर, चंद्रभागा साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, जिला सहायक खेल अधिकारी जे पी देव, व्यायाम शिक्षक ममता ठाकुर, हरीश भुआर्य, बेदराम साहू, गिरीश गजबल्ला, लोकेश साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस संभाग स्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा से 30 बालिका और 50 बालक सहित कुल 80 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया। यह चयनित खिलाड़ी छह से नौ अक्टूबर को जांजगीर चांपा में आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस स्पर्धा में रायपुर दल का नेतृत्व ज्ञानचंद साहू, महासमुंद दल का सेवन दास मानिकपुरी, बलौदाबाजार दल का योगेश कठोलिया, गरियाबंद दल का डोमेश्वर ध्रुव एवं धमतरी दल का नेतृत्व हेमंत सिंह ठाकुर ने किया। वहीं निर्णायक मंडल में विजय यादव, लीना यादव, विकास सिंह ठाकुर, हलधर और नुमेश यादव शामिल थे।ह

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top