Uttar Pradesh

52वीं अन्तरवाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस व रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

52वीं अन्तर-वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस व रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते जवान।।

मीरजापुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर में 10 से 14 सितम्बर तक आयोजित 52वीं अन्तर-वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में पूर्वी जोन की विभिन्न वाहिनियों के लगभग 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रयागराज, फतेहपुर, आजमगढ़, झांसी, वाराणसी, रामनगर, कानपुर, मीरजापुर व सोनभद्र की कुल 10 टीमों ने भागीदारी की है।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को बड़गांव (चुनार) फायरिंग रेंज पर रायफल पुरानी स्पर्धा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी वाहिनियों का परचम लहराया। मीरजापुर की मेजबान टीम ने भी दमदार प्रदर्शन कर पदक तालिका में जगह बनाई।

100 गज रायफल पुरानी स्पर्धा

प्रथम स्थान – शिवम प्रजापति (चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज) – 61 अंक

द्वितीय स्थान – अमित कुमार गौड़ (20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़) – 52 अंक

तृतीय स्थान – पंकज यादव (39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर) – 48 अंक

200 गज रायफल पुरानी स्पर्धा

प्रथम स्थान – हरिओम सिंह (39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर) – 82 अंक

द्वितीय स्थान – पीसी अंबरीश कुमार (39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर) – 73 अंक

तृतीय स्थान – रजनीश यादव (20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़) – 68 अंक

300 गज रायफल पुरानी स्पर्धा

प्रथम स्थान – शनि कुमार (20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़) – 82 अंक

द्वितीय स्थान – कामेश्वर यादव (34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी) – 64 अंक

तृतीय स्थान – पवन रॉय (चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज) – 64 अंक

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top