


रामगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में खेलो झारखंड अंतर्गत तीन दिवसीय राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ जिला मैदान सिद्ध-कान्हू में शुक्रवार को किया गया।
इस दौरान गगन चुंबी आतिशबाजी और रंगबिरंगे गैस गुब्बारे आसमान में छटा बिखेर रही थी। वहीं, राज्य भर के 24 जिलों के अंडर 19 बालक और बालिका की टीम ने ओथ लेकर अनुशासन के तहत खेलने की शपथ ली।
झारखंड की माटी में खेल और संगीत रचा बसा है : एसपी
राज्य भर से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार ने कहा कि झारखंड की माटी में खेल और संगीत रचा बसा है। इसीलिए खिलाड़ियों को कोशिश यह करना चाहिए कि राज्य का नाम राष्ट्रीय फलक पर रौशन हो सके। एसपी ने खिलाड़ियों से अपील किया कि आने वाला समय युवाओं का है। उन्होंने युवाओं से खेल से दूरी नहीं बनाकर उसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह़वान किया।
राष्ट्रीय स्तर पर बनाएं पहचान : ममता
विधायक ममता देवी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार दिन-रात युवाओं के लिए चिंतन और मंथन कर रहा है। खेल के माध्यम से रोजगार के अवसर खुलेंगे इसका प्रयास लगातार किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि खेल को अनुशासन के साथ खेलते हुए स्किल डेवलप कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।
इसके पूर्व समारोह के अतिथि एसपी अजय कुमार, रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, डीडीसी आशीष अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी रीना प्रियंका कुजूर, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत का स्वागत झारखंडी नृत्य ढोल नगाड़े के साथ मंचासिन किया। यहां अतिथियों का स्वागत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की ने झारखंडी गमछा ओढ़ा व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
वहीं स्वागत भाषण देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि यह रामगढ़ जिले के लिए गर्व का पल है। पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैै। वहीं खेलो झारखंंड के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने कहा कि सरकार की सोच है कि खिलाड़ियों को सिर्फ खेल का मंच ही नहीं बल्कि रोजगार का अवसर भी दिया जाएगा। इसकी शुरुआत अग्निवीर, आर्मी जैसे कई भर्तियों में भी खेलो झारखंंड के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
वहीं उद्घाटन मैच खेल साहेबगंज और खूंटी के बीच खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए साहेबगंज ने 3-0 से जीत कर विजय अभियान की शुरुआत की।
समारोह में ओलंपिक संघ के सचिव सीडी सिंह, जिला फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद मुस्तफा आजाद, बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, जिले भर के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सहित राज्य भर से आए बालक-बालिका के कोच मैनेजर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
