Uttrakhand

लोहाघाट में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

बैडमिंटन प्रतियोगिता
बैडमिंटन प्रतियोगिता

चंपावत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में युवा कल्याण विभाग चम्पावत एवं लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रामलीला मैदान स्थित बैडमिंटन हॉल लोहाघाट में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा एवं भूपाल सिंह मेहता ने किया। उन्होंने युवाओं से खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य, अनुशासन तथा नशा मुक्ति का संदेश ग्रहण करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

अंडर-15 बालक एकल वर्ग में आदित्य तड़ागी और अंकुर जोशी फाइनल में पहुँचे, जबकि रवि जोशी तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 बालक एकल वर्ग में रनवीर ढेक और आशुतोष उप्रेती ने फाइनल में प्रवेश किया, वहीं अमृत चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष एकल वर्ग में राहुल खर्कवाल और रियांशु बोहरा फाइनल में आमने-सामने हुए, जबकि आयुष पुजारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पुरुष युगल वर्ग में शंकर सिंह पंकज वर्मा, नरेंद्र मलवाल ऋषभ साह, प्रमोद चंद रवीश भट्ट और देवेश मेहता अतुल ढेक की जोड़ियाँ सेमीफाइनल तक पहुँचीं।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने खेल भावना का परिचय दिया और दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के जरिए युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, अनुशासन और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत, पंकज वर्मा, शंकर सिंह, अंकित उनियाल, गोविंद बोहरा, अनिरुद्ध पुनेठा, चंद्र किशोर पांडे, तरुण, कमलेश सहित बैडमिंटन क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top