
श्रीनगर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की 17 सदस्यीय टीम आगामी खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (केआईडब्ल्यूएसएफ) में दमदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह महोत्सव 21 से 23 अगस्त तक विश्व प्रसिद्ध डल झील पर आयोजित होगा, जिसमें तीन पदक स्पर्धाएं – रोइंग, कैनोइंग और कायाकिंग होंगी।
देशभर के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 400 से अधिक एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का मंच ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से खास डल झील को और भी खास बनाएगा।
श्रीनगर के रैनावारी इलाके के मुहम्मद अब्बास कंद रोइंग डबल्स (लाइट वेट) में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के लिए गोल्ड जीतने की उम्मीद कर रहा हूं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि खेल डल झील के भीतर हो रहे हैं। इससे हमारे जैसे वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को पहचान और बढ़ावा मिलेगा।”
अब्बास नौ राज्य और जिला स्तरीय पदक जीत चुके हैं और सात राष्ट्रीय आयोजनों, जिनमें गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेल भी शामिल हैं, में भाग ले चुके हैं।
इर्तिजा अली (सैदा कदल, श्रीनगर) और मुंतजिर अली रोइंग पेयर्स में चुनौती पेश करेंगे। इर्तिजा ने पिछले साल चंडीगढ़ की सुखना झील पर आयोजित 43वीं जूनियर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में कांस्य जीता था और इस बार स्वर्ण पर नजर है।
जाहिद हुसैन, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक और 25 जिला व राज्य स्तरीय पदक जीते हैं, कैनो स्लालम इवेंट में अपनी क्षमता दिखाएंगे। उन्होंने कहा, “टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां आएंगे। हम उनसे तकनीक सीखेंगे और कड़ी टक्कर देंगे।”
जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को जेके पुलिस टीम के परवेज अहमद शगू और जेके स्पोर्ट्स एसोसिएशन के वसीम राजा मार्गदर्शन दे रहे हैं। टीम ने 21 दिन के विशेष कैंप में पसीन बहाकर गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
