
मुरादाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हेविट मुस्लिम इंटर कालेज मुरादाबाद में बुधवार को तीन दिवसीय जनपदीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता (बालक व बालिका) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने पहलवान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौधरी जईम अहमद ने की। सभी अतिथियों, कुश्ती संघ के पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों-शिक्षिकाओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रधानाचार्य नोमान जलील ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन हेविट मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता मसरूर हसन ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका कौशल्या कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा मधुबाला त्यागी ने छात्रों को खेलों में हार जीत से ऊपर उठकर खेल भावना से खेलने एवं जी जान लगाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए छात्रों को आह्वान किया।
इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव बंश बहादुर का भी सक्रिय योगदान रहा। अंडर 17 वर्ग में 65 किलोग्राम भार वर्ग में जुबेर अली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में दीपक सिंह, अभय राघव, संजीव कुमार व्यायाम शिक्षक, करतार सिंह व्यायाम शिक्षक छजलैट, डा. आनंद राघव, राम अवतार चौधरी, अंकुश दिवाकर, सुमित दिवाकर आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
