
जींद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उचाना हलके के अलेवा की अनाज मंडी में आने वाले दिनों किसानों को जलभराव की समस्या के साथ-साथ प्लेटफार्म का लेबल नीचा होने से हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा। बारिश के मौसम में पानी भरने से किसानों की फसल खराब हो जाती थी। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा 180 लाख रुपये से प्लेटफार्मों की स्पेशल रिपेयर के कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को किया। मंडी निर्माण के कई सालों के मंडी के प्लेटफार्म जगह-जगह से टूटने लगे थे। प्लेटफार्मों की स्पेशल रिपेयर कर निर्माण की मांग आढ़ती, किसान कर रहे थे। अब 180 लाख रुपये से इन पर काम शुरू हो गया है। दो महीनों के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
विधायक ने कहा कि आने वाले फसल के सीजन से पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जल्द की 25 लाख रुपये की राशि खर्च करके धर्म कांटे लगाया जाएगा। उचाना में कोई भी एक-दूसरे गांव से जुडऩे वाला रास्ता कच्चा नहीं रहेगा। 12 फीट के जितने भी रास्ते है, उनको 18 पुीट का करवाया जाएगा ताकि आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। किसान, आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। फसल के सीजन में किसानों, आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नही आने दी गई। उचाना में हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में दो धर्मकांटे गेहूं के सीजन में लगाए गए हैं। जिससे किसानों, आढ़तियों को फायदा हुआ। किसानों ने बताया कि मंडी में धर्मकांटा होने से वो जल्द गेहूं मंडी में उतार कर वापस खेत, अपने घर इस बार लौटे।
उचाना का सम्पूर्ण विकास मेरा लक्ष्य
विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना का सम्पूर्ण विकास मेरा लक्ष्य है। सबका साथ सबका विकास की सोच के तहत सीएम नायब सिंह सैनी कार्य कर रहे। केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में राजनीति के मायनों को बदलने का काम किया। युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार देने का काम किया। इस मौके पर मार्केटिंग बोर्ड एक्सईएन डीपी नैन, एसडीओ रवि नैन, जेई सुरेंद्र सिंह, नरेश तायल, प्रधान रामपाल भारद्वाज, दीपक नंबरदार, मार्केट कमेटी सचिव विकास ढिल्लो, देवीदत्त शर्माए बिजेद्र चहल मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
