Uttrakhand

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौड़ी गढ़वाल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरेला महोत्सव के तहत मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में टेका क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता और हरेला पर्व की पारंपरिक भावना को मजबूती का संदेश दिया गया।

मंगलवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अकरम अली ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की समृद्ध पर्यावरणीय संस्कृति का प्रतीक है और इसके माध्यम से समाज में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। कहा कि उत्तराखंड में मनाया जाने वाला हरेला पर्व प्रकृति, हरियाली और संरक्षण का प्रतीक है, जिसे प्रतिवर्ष उत्साह से मनाया जाता है।

इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी राखी जुयाल, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कमल प्रसाद बमराडा, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत, वन दरोगा अनिल नेगी, जगदीश प्रसाद, सुखदेव सिंह नेगी, गीता देवी आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top