Bihar

प्रकृति संस्कृति संरक्षण अभियान के तहत शिवालय परिसर में शिवलिंग पौधा का रोपण

अररिया फोटो:शिवलिंग पौधा का रोपण करते संस्था के सदस्य

अररिया,02 अगस्त(Udaipur Kiran News) ।

भारत-नेपाल मेत्री पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में चलाए जा रहे प्रकृति संस्कृति संरक्षण अभियान के अंतर्गत शनिवार को विराटनगर के वानसखंडी शिवालय परिसर में देव वृक्ष शिवलिंग का पौधा का रोपण किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक महेश साह स्वर्णकार और राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान बीते दो वर्ष से निरन्तर भारत-नेपाल सीमा के विभिन्न जिलों के धार्मिक स्थलों पर शिवलिंग और रुद्राक्ष के पौधा लगाया जा रहा है।इस कार्य के प्रेरणा श्रोत वृक्ष मानव के नाम से परिचित सुरेश शर्मा है, जिनके प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

संयोजक राजेश शर्मा और महेश स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से बताया कि शिवलिंग का पौधा तीन से चार वर्ष में बड़े आकर का पौधा का स्वरूप ले लेता है,जो प्रचुर मात्रा में कार्बन को सोखता है और ऑक्सीजन प्रदान करता है। वही भूमिगत जल संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाता है। इसलिए यह अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। वही इस पौधा रोपण कार्यक्रम में डॉ एसएन झा, बिनोद झा,संजू साह सहित मंदिर कमिटी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top