RAJASTHAN

पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधरोपण कर दिया खास संदेश

पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधरोपण कर दिया खास संदेश
पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधरोपण कर दिया खास संदेश
पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधरोपण कर दिया खास संदेश
पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधरोपण कर दिया खास संदेश
पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधरोपण कर दिया खास संदेश
पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधरोपण कर दिया खास संदेश

भीलवाड़ा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयश्री कल्याण मंडल रासेड़ के तत्वावधान में मंगलवार को शाहपुरा में शाहपुरा हरित अभियान के अंर्तगत सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आज राजकीय स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल तथा जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में पौधरोपण किया गया।

इस मौके पर मंडल के प्रदेशाध्यक्ष तेजेंद्र दाधीच ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा से ही कुछ ना कुछ कदम उठाए हैं। हम विश्व पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंतित हैं. प्रत्येक व्यक्ति को कुछ पेड़ लगाकर या सफाई करके इतिश्री नहीं करनी चाहिए, बल्कि इसे एक कर्तव्य के रूप में अपनी रोजमर्रा जीवन शैली में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग इस पूरी धरती के लिए खतरा है। इससे प्रत्येक व्यक्ति को सावचेत रहने की जरूरत है। विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके पौधे लगाने चाहिए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिकाधिक पौधरोपण आवश्यक हो गया है। स्कूल में विद्यार्थियों से पौधे लगवाये जा रहे है। प्रधानाचार्य मीणा ने कहा कि पृथ्वी को वापस हरा भरा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है. स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए उनसे स्वयं ही पौधारोपण कराया गया. इससे बच्चों में पर्यावरण की प्रति भावना जागरूक होती है और पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है.

परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि आज के दौर में घटते जंगल को बचाने व स्वच्छ हवा के लिए पौधरोपण जरूरी है।

दोनो कार्यक्रमों में जयश्री कल्याण मंडल रासेड़ की ओर से इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं. पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें. पौधारोपण कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें बच्चों को भी पौधारोपण के बारे में जानकारी दी गई. आने वाले समय में पृथ्वी को हरा-भरा करने के लिए बच्चे भी काफी सहयोग करेंगे. पर्यावरण को हो रहे खतरे और नुकसान के बारे में भी बताया गया.

मंडल के प्रदेशाध्यक्ष तेजेंद्र दाधीच, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक व जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी तथा राजकीय माॅडल स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा, परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार, मंडल के संरक्षक मूलचन्द पेसवानी की मौजूदगी में आयोजित समारोह में स्कूल परिसर व परिवहन कार्यालय में पौधे रोपित कर हरित शाहपुरा का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर माॅडल स्कूल के प्राध्यापक डा. परमेश्वर कुमावत, परिवहन विभाग के प्रभु दयाल सिंह सहायक लेखाधिकारी, सुरेश कुमार गुर्जर कनिष्ठ सहायक, सुलेमान खा कायमखानी, यातायात सलाहकार देवेंद्र योगी, यातायात सलाहकार अनिल लढा, यातायात सलाहकार इरफान खा कायमखानी आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top