
पानीपत, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रविवार को पौधारोपण व सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अनेकों जगहों पर पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के रा.यु.क सार्थक कुमार ने युवाओं को डॉ. मुखर्जी के आदर्शों एवं मूल्यों को अपनाकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश दिया।
जिला युवा अधिकारी विनीत गहलावत ने बताया की कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवाओं ने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक मोहित राठी ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे मे जागरूक किया। इस अवसर पर राज्य वीरता पुरस्कार विजेता सारथी कुमार,वाई.एन.जे क्लब सहायक सचिव नवीन कुमार, आशु, नसीब, प्रियांशु, मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
