Haryana

हिसार : वर्षावन दिवस पर किरतान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

किरताान में पौधरोपण करते क्लब पदाधिकारी एवं अन्य ग्रामीण।

हिसार, 22 जून (Udaipur Kiran) । जिले के गांव किरतान में विश्व वर्षावन दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम आजाद हिंद युवा क्लब किरतान और मेरा युवा भारत हिसार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने रविवार काे बताया कि वृक्ष एक अनमोल प्राकृतिक सम्पदा है। यह पृथ्वी का गहना है, वृक्ष है तो जल है और जल ही जीवन है। वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए। ये हमारे जीवन में फल, फूल, छाया, ऑक्सीजन और लकड़ी देते हैं। जितना पेड़ ये देते हैं इतना और कोई नहीं देती। उन्होंने कहा कि आज जो प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं, पर्यावरण बिगड़ रहा है, प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और ग्लोबल वार्मिंग जैसी स्थितियां आ रही है, ऐसे में पौधरोपण करना बेहद जरूरी हो गया है। हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए और पौधे रोपकर उसकी नित्य देखभाल करनी चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित पर्यावरण दे सकें। अपने माता पिता, बड़े बुजुर्गों के नाम पर पौधे लगाएं। इस अवसर पर मुकेश किरतान, प्रोमिल आर्य, मोहित, राजपाल, राजेश सिहाग, धर्मसिंह, कुलदीप, अनामिका, मुस्कान, मंजू, अर्पित, महक आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top