
जम्मू, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण संरक्षण और समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से आरोग्य भारती की सांबा जिला इकाई द्वारा सीमावर्ती रामगढ़ क्षेत्र के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों बावा सिद्ध गोरिया नाथ जी मंदिर, स्वांखा और बाबा चमलियाल मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई आरोग्य भारती सांबा के प्रमुख डॉ. चंदर मोहन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्य भारती जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष डॉ. यशपाल शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने पौधारोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया और लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण की रक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।
पौधारोपण की शुरुआत बावा सिद्ध गोरिया नाथ जी मंदिर के महंत पीर भोला नाथ जी ने अपने कर-कमलों से की। इस अवसर पर डॉ. यशपाल शर्मा ने कहा कि आरोग्य भारती सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि समाज को पर्यावरणीय स्वास्थ्य की दिशा में भी प्रेरित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम और स्वस्थ राष्ट्र आरोग्य भारती का संकल्प है। इसके लिए योग, संतुलित आहार और प्रकृति से जुड़ाव को जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भी भागीदारी रही और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की इस पहल की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
