HimachalPradesh

साक्षरता समिति द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर पौध रोपण

जनसंख्या दिवस के अवसर पौध रोपण करते हुए समिति के कार्यकर्ता।

मंडी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी साक्षरता एवम् जन विकास समिति द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पौध रोपण किया गया। समिति के सह सचिव ललित शर्मा ने बताया कि वैश्विक तापमान में हो रही वृद्वि और इससे जलवायु में हो रहे परिवर्तन के कारण मौसम में भारी बदलाव आया है। इससे प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में आपदा आ रही है। जिसके चलते समिति प्रतिवर्ष बरसात के दौरान 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाती है। इस वर्ष भी विश्व जनसंख्या दिवस पर समिति द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो कि 15 अगस्त तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि बीते कल 11 जुलाई को समिति द्वारा जिला मंडी, हमीरपुर व कुल्लू में अभियान चलाया गया जिसमें 26 खंडों के 104 गांवों में पांच हजार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक इसका लक्ष्य 50हजार पौधों का रखा गया है। 11 जुलाई को देवदार, नींबू, बान, आड़ू, शहतूत, लीची, पपीता आदि पौधों को लगाया गया। जिससे भविष्य में एक तो आमदनी होगी दूसरा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की भी कमी आएगी। इसके लिए समिति वन विभाग का आभार व्यक्त करती है, जिन्होंनें इस अभियान में पौधे उपलब्ध करवा कर समिति कार्यकर्ताओं की मदद की ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top