
नैनीताल, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में गुरुजनों को नमन करते हुए ‘हरेला तथा एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत पद्म, पाम व किम्मू के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम वनस्पति विज्ञान विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी बीबी जोशी ने सहभागिता की और पर्यावरण संरक्षण को जीवन की मूल प्रेरणा बताया। संचालन इग्नू के डीएसबी परिसर समन्वयक प्रो. ललित तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये जीवन में आनंद और चेतना का संचार करते हैं, यही गुरु की सबसे बड़ी शिक्षा होती है।
कार्यक्रम में महर्षि वेदव्यास को भी स्मरण कर प्रणाम अर्पित किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल, डॉ. नवीन पांडे, गोपाल सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह, मोहित खाती, लीला आदि ने भी पौधरोपण किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
