HimachalPradesh

पालमपुर महाविद्यालय में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

धर्मशाला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में वीरवार को बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 60 छात्रों और संकाय सदस्यों ने हिस्सा लेते हुए 109 पौधे रोपे। अभियान की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सूद ने की, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामुदायिक कार्रवाई के महत्व पर संबोधित किया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों राजीव भोरिया और पूनम शर्मा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने 100 पौधे लगाए जिनमें क्षेत्र में पनपने वाली स्थानीय प्रजातियां भी शामिल थीं। छात्रों ने गड्ढे खोदे, युवा पौधों को पानी दिया और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

अपने संबोधन में प्राचार्य पंकज सूद ने एनएसएस इकाई की सक्रिय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए भी आवश्यक हैं।

कार्यक्रम अधिकारी राजीव भोरिया ने परियोजना के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान एक बड़े लक्ष्य की दिशा में एक छोटा कदम है। भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक टिकाऊ और स्वस्थ परिसर का निर्माण होगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top