RAJASTHAN

वृक्षारोपण महा अभियान – मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा वृक्षारोपण

वृक्षारोपण महा अभियान – मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा वृक्षारोपण

बीकानेर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल वृक्षारोपण महा अभियान – मिशन हरियालो राजस्थान (2025) के तहत एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंगसर परियोजना द्वारा मंगलवार को आरजीआईटीआई लॉन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वन विभाग जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार इस अभियान के अंतर्गत मानसून सत्र में 10 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान एक पेड़ माँ के नाम पहल से प्रेरित है, जो पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का संदेश देता है। इसी क्रम में एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंगसर द्वारा मंगलवार को 300 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर आरजीआईटीआई के स्टाफ एवं सीआईएसएफ के जवानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया।

यह अभियान ना केवल राज्य में हरियाली बढ़ाने की दिशा में सहायक है, बल्कि यह समाज को प्रकृति से जुड़ने और उसके महत्व को समझने का अवसर भी प्रदान करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top