Haryana

पानीपत रिफाइनरी में किया पौधारोपण

पानीपत रिफ़ाइनरी टाउनशिप में श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करते अधिकारी

पानीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत रिफ़ाइनरी टाउनशिप में श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह के अंतर्गत रविवार को पौधारोपण किया गया। श्रम विभाग, हरियाणा द्वारा पूरे प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पानीपत रिफ़ाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की पीआर टाउनशिप में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.पी. सिंह, संयुक्त निदेशक, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, पानीपत ने रिफ़ाइनरी हॉस्पिटल प्रांगण में पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर इंडियन ऑयल ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के सचिव आशुतोष पांडे, उज्ज्वल मिश्रा, डॉ. गीता दत्ता सहित रिफ़ाइनरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ़ ने सामूहिक रूप से 51 पौधे रोपित किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी.पी. सिंह ने कहा कि श्रमिक ही उद्योग की आत्मा हैं और स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उनका मूल अधिकार है। पौधारोपण जैसे छोटे-छोटे प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए बड़ा योगदान सिद्ध होंगे। यदि हम श्रमिकों का सम्मान और पर्यावरण का संरक्षण साथ लेकर चलें, तभी सतत विकास की दिशा में सच्ची प्रगति संभव है। सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और समाज में हरित पहल को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top