Madhya Pradesh

औषधि वाटिका विकास हेतु एम.पी. ट्रांसको में पौधारोपण

औषधि वाटिका  विकास हेतु एम.पी. ट्रांसको में पौधारोपण

जबलपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन के बिजली कंपनियों में चल रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सोमवार को मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के नयागांव परिसर में औषधीय पौधारोपण किया गया। मुख्य अभियंता राजेश द्विवेदी की पहल पर, इस अभियान का लक्ष्य एक औषधि वाटिका विकसित करना है।

पहले चरण में मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मेहरोत्रा सहित विभिन्न अधिकारियों ने त्रिफला चूर्ण निर्माण में प्रयुक्त आंवला, बहेड़ा और हरेड़ जैसे औषधीय पौधे रोपे। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण की शपथ ली।

मुख्य अभियंता राजेश द्विवेदी ने बताया कि आगामी चरणों में अन्य औषधीय प्रजातियों का भी रोपण किया जाएगा। ऊर्जा विभाग द्वारा दिए गए पौधारोपण लक्ष्य की पूर्ति के लिए, जबलपुर मुख्यालय सहित प्रदेश भर में एम.पी. ट्रांसको के सभी कार्यालयों, सबस्टेशनों और ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस मुख्यालयों में चरणबद्ध तरीके से यह अभियान संचालित होगा।

पौधारोपण कार्यक्रम में प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़, दिनेश शाक्यवार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.एस. पांडे, सुरेन्द्र सोलंकी, राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top