Uttrakhand

जनपद में पौधरोपण, स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर

पौधरोपण करते अधिकारी कर्मचारी

पौड़ी गढ़वाल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जनपद पौड़ी गढ़वाल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत बुधवार को बड़े उत्साह और व्यापक जनसहभागिता के साथ हुई। इस अभियान के पहले ही दिन विभिन्न तहसीलों और विकासखंडों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण और स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रांसी स्टेडियम के पास जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने एक पेड़ मां के नाम” थीम पर पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित वातावरण ही स्वस्थ समाज एवं समृद्ध राष्ट्र की नींव है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए।

पखवाड़े के अंतर्गत जनपद की सभी तहसीलों एवं विकासखंडों में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान कार्यक्रम और पौधरोपण अभियान आयोजित किए गए। जिला चिकित्सालय पौड़ी में आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श व निःशुल्क दवाइयां प्रदान कीं। इसी प्रकार पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर और सतपुली के चिकित्सालयों में रक्तदान शिविर आयोजित हुए, जिनमें युवाओं, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयों के वितरण के लिए शिविर लगाए गए। जिला प्रेक्षागृह पौड़ी में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धार, (मध्यप्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।

जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने रांसी स्टेडियम में पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की।

उन्होंने जिला चिकित्सालय में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, डीएफओ सिविल सोयम पवन नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top