Haryana

हिसार : स्वच्छ और शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधारोपण जरूरी : प्रो. बीआर कम्बोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पौधारोपण करते कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज।

हकृवि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण

किया

हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी के 75वें जन्म दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

किया गया। भू-दृश्य संरचना इकाई द्वारा सिल्वर जुबली चौक (नजदीक विश्वविद्यालय गेट

नं 1) पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने मुख्य

अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए अमलतास का पौधा लगाया।

कुलपति प्रो. कम्बोज ने बुधवार काे अपने संबोधन में कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देशभर

में पौधारोपण किया जा रहा है। इससे लोगों में जागरूकता पैदा होती है और पर्यावरण संतुलन

में मदद मिलती है। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिससे

वायु शुद्ध होती है। उन्होंने कहा कि पेड़ वर्षा लाने, तापमान नियंत्रित करने और जलवायु

परिवर्तन को कम करने में भी सहायक होते हैं।

वृक्ष मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और

उसकी उर्वरता बनाए रखते हैं जिससे मिट्टी का संरक्षण होता है। वृक्ष पक्षियों, जानवरों

और कीट- पतंगों के लिए आवास उपलब्ध करवा कर जैव विविधता का संरक्षण भी करते हैं। वृक्ष

मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। वृक्षों से भोजन, लकड़ी, छाया और औषधियां प्राप्त

होती हैं।

कुलसचिव एवं भू दृश्य संरचना इकाई के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने कार्यक्रम में

सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस अभियान के तहत पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर और कृषि विज्ञान

केन्द्रों में पौधरोपण किया जा रहा है जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है। इस

अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, विभागाध्यक्ष

सहित कर्मचारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top