Uttrakhand

महाविद्यालय में हरेला पखवाडे के अन्तर्गत किया पौधारोपण

पौधारोपण के दौरान

हरिद्वार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाविद्यालय में चलाये जा रहे हरेला पखवाडे के अन्तर्गत महाविद्यालय के विज्ञान संकाय परिसर में नीम, बिल्वपत्र, गुलमोहर, कनेर, जामुन व अन्य औषधीय, छायादार व फलदार के 50 पौधों को रोपित कर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को स्वच्छ बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों में अपना योगदान देने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा कॉलेज के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनीत कुमार कुलश्रेष्ठ व विजय कुमार सोनी को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हरेला मित्र से सम्मानित भी किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने पौधारोपण के अवसर पर कहा कि वृक्ष अनेक प्रकार के जीव-जन्तुओं का निवास स्थान, वातावरण में प्राण वायु ऑक्सीजन की मात्रा सन्तुलित करने, मानव जीवन को विभिन्न संसाधनों से परिपूर्ण करने तथा मिट्टी एवं स्थल का अपरदन रोकने जैसी गतिविधियों के लिए वृ़क्ष के अतिरिक्त हमारा कोई दूसरा साथी नहीं हो सकता। उन्होंने उपस्थित जनों से पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका का बढ़-चढ़कर निर्वहन करने का आह्वान किया।

घ्इस अवसर पर कालेज के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनीत कुमार कुलश्रेष्ठ विजय कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रकृति ने हमें अनेक प्रकार के वृक्ष और जड़ी-बूटियाँ दी हैं, जो हमें प्राण वायु के रूप में आक्सीजन देते हैं। प्रकृति के रूप में वृक्ष हमारा पालन-पोषण व स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं परन्तु विकास की अंधी दौड़ में हम अनायास ही वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलाकर अपने जीवन पर ही प्रहार कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपपिलयाल, डॉ यादविन्दर सिंह, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. लता शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top