
नैनीताल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में शुक्रवार को ‘हरित प्रकृति अभियान’ के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दीवान रावत ने बेड़ू और पद्म प्रजाति के पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि प्रकृति जीवन की आधारशिला है और पौधे लगाना मानव सेवा के साथ पर्यावरण संरक्षण का सर्वोत्तम माध्यम है। बेडू फल के रूप में उपयोगी है, जबकि पद्म औषधीय गुणों के साथ धार्मिक मान्यता रखता है।
कार्यक्रम में वन विभाग, अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय, कंप्यूटर विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के सहयोग से वन क्षेत्राधिकारी एएलआर्य द्वारा उपलब्ध कराये गये पाम, गुड़हल, पांगर व कनेर के पौधे भी लगाये गये। इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत को शॉल ओढ़ाकर व प्लेटीगेरियम का पौधा भेंट कर, तथा वन अधिकारी एएलआर्य को शॉल ओढ़ाकर व गणेश प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. नीता बोरा, प्रो. संजय पंत, प्रो. आशीष मेहता, प्रो. ललित तिवारी, हर्षवर्धन चौधरी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोदियाल, डॉ. कपिल खुलबे, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. नवीन पांडे, जगदीश पपनै, विशाल बिष्ट, वसुंधरा, कुंदन, लीला, गोपाल बिष्ट व मोहित सहित बीसीए के विद्यार्थी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
