Bihar

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 81वीं जयंती पर किया गया वृक्षारोपण

राजीव गांधी के जयंती पर वृक्षारोपण करते कांग्रेस कार्यकर्ता

पूर्वी चंपारण,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 81वीं जयंती पर बुधवार को रक्सौल शहर के सुन्दरपुर स्थित लिटिल फ्लावर लेप्रोसी हाॅस्पिटल में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह कांग्रेस नेता प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व दर्जनों फलदार वृक्ष लगाए गए।

मौके पर प्रो.दयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का कार्यकाल सराहनीय रहा 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार, कंप्यूटर युग की शुरुआत, पंचायती राज विभाग की स्थापना कर ग्राम पंचायतों को विधानसभा और संसद की तरह आत्मनिर्भर बनाया। उनके कार्यकाल में ही एटीएम मशीनों की स्थापना, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में 33% महिलाओं को रिजर्वेशन दिलाने का कार्य, जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना जैसे कार्य हुए। उनके कारण ही 1985 में अयोध्या के विवादित राम मंदिर का ताला खुला। राजीव गांधी दुरगामी सोच के धनी थे।उनका मानना था,कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से ही शहरों की उन्नति और प्रगति होगी।

कार्यक्रम में आनंद कुमार,रंजन साह, अतिउल्लाह खान, मदन लाल, महेश कुमार, अफरोज आलम, जिशान अंसारी,मनोज कुमार, देवेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, महम्द कैश, विक्की कुमार, रंजन कुमार, किशोरी साह, सहित अनेको कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top