Uttar Pradesh

एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राप्तीनगर विस्तार में कराया गया पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राप्तीनगर विस्तार में कराया गया पौधारोपण*
एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राप्तीनगर विस्तार में कराया गया पौधारोपण*

गोरखपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना आवंटी संघर्ष समिति, के अध्यक्ष डॉ आर० के० पाण्डेय की अगुआई में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राप्तीनगर विस्तार में पौधारोपण कराया गया। जिसमें राप्तीनगर विस्तार के समस्त कालोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । जिसमें राप्तीनगर विस्तार के विभिन्न पार्कों में आम, नीम, सहजन, गुड़हल, पाकड़, अमरूद एवं विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों एवं सुगंधित फूलों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ आर० के० पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि पौधे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं एवं वर्तमान समय में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बन गया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।

राप्तीनगर विस्तार के महामंत्री अशोक अस्थाना एवं संरक्षक रमेश गुप्ता ने बताया कि हम सभी अब भी नहीं चेते तो मानव जीवन का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा।इसलिए वृक्ष अवश्य लगाएं अन्य पदाधिकारियों ने भी बताया कि एक वृक्ष फल फूल के अलावा शुद्ध वातावरण एवं वर्षा को आकर्षित करते हैं तथा भीषड़ गर्मी में राहत प्रदान करते हैं इसलिए पौधे जीवन का आधार हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राप्ती नगर विस्तार के संरक्षक रमेश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष डॉ० आर० के० पाण्डेय, महामंत्री अशोक अस्थाना, हरीसहाय शुक्ला,सुनील गुप्ता, राजेश तिवारी, आर० के० शर्मा, विकास पटेल, विनय पांडेय, मणिनाथगुप्ता अरविंद वैश्य कीर्तिश्री,संदीप राय, चंद्रकला मौर्या, सूरज गुप्ता,ताजुद्दीन अली मेराज अहमद विनोद भट्ट एस एन मिश्रा जगदीश शुक्ला डॉ नीरज,रवि सिंह, ,जितेंद्र , अर्जुन उपाध्याय ,अजय पांडे एवं समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top