जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूंछ में पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.) की जयंती के उपलक्ष्य में आज अल-मदीना वेलफेयर ट्रस्ट पुंछ की ओर से दरगाह सादात-ए-जिलानिया, पुरानी पुंछ में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अब्दुल अज़ीज़ मीर साहिब ने की, जिसमें जिले की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया।
अभियान के दौरान दर्जनों पौधे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आयोजकों ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में वृक्षारोपण का महत्व और भी बढ़ गया है।
उन्होंने अपील की कि पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.) के अनुयायियों को कम से कम एक पेड़ लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश आगे बढ़ाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
