हमीरपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर ने 18 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय की एनएसएस इकाई के सदस्य, छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण शामिल हुए। सभी ने मिलकर स्थानीय और देशी प्रजातियों के पौधे रोपे, जिससे न केवल हरियाली को बढ़ावा मिले बल्कि जैव विविधता के संरक्षण को भी बल मिल सके।
विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने इस अवसर पर छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जीवन देने वालों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में भी मार्गदर्शन देते हैं।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
