Jharkhand

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौधारोपण

पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण व छात्र–छात्राएं

रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में शुक्रवार को रांची साहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के बीच पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी था।

विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें निःशुल्क प्राणवायु, जल, खनिज और अन्न प्रदान किया है, इसलिए हर मानव का कर्तव्य है कि वह प्रकृति के प्रति प्रेम और संरक्षण का भाव रखे। उन्होंने छात्रों से वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

छात्रों ने वृक्षों के महत्व, जलवायु परिवर्तन की चुनौती और जैव विविधता को बचाने जैसे विषयों पर भी ज्ञान अर्जित किया। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित धरती सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया।

विद्यालय परिसर को हराभरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज लाल, गोविंदराम कटरूका स्कूल की प्राचार्या डॉ. शिप्रा, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की प्राचार्या शालिनी विजय, जे.के. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या खुशबू झा, फिरायालाल पब्लिक स्कूल के सुनील कुमार, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी और रांची साहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के उप सचिव सहित कई शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top