Uttar Pradesh

लखनऊ कारागार में पौधरोपण और नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

लखनऊ कारागार में नेत्र शिविर का शुभांरभ करते हुए।
लखनऊ कारागार में पौधरोपण करते हुए।

लखनऊ, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलम एक स्वैच्छिक संस्था द्वारा आलमबाग स्थित कारागार मुख्यालय, जेल भवन में नेत्र परीक्षण शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्था ने कारागार मुख्यालय में 97 कर्मचारियों के नेत्र परीक्षण किए। कारागार महानिदेशक पी.सी. मीणा, अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन धर्मेंद्र सिंह, वित्त नियंत्रक आबिद अली अंसारी वरिष्ठ अधीक्षक कारागार मुख्यालय शशिकांत सिंह दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया और अपने नेत्र परीक्षण करवाए।

समापन सत्र में समस्त अधिकारियों ने चंदन के पौध रोपित किए। कलम एक स्वैच्छिक संस्था के संरक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर, महामंत्री अनिल द्विवेदी ने शिविर की व्यवस्था कराई सचिव डॉ विपिन शुक्ला, संयुक्त मंत्री डॉ विशाल गुप्ता, सदस्य पुनीत आर शर्मा ने समस्त अधिकारियों को अंगवस्त्र व तुलसी पौधा भेंट कर स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top