Jammu & Kashmir

स्वच्छ जम्मू, हरित जम्मू अभियान के तहत ह वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान आयोजित

स्वच्छ जम्मू, हरित जम्मू अभियान के तहत ह वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान आयोजित

जम्मू, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत सरकारी हरि सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, जम्मू में वृक्षारोपण-सह-स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जम्मू नगर निगम द्वारा जम्मू-कश्मीर वन विभाग की अर्बन फॉरेस्ट्री डिवीजन के सहयोग से स्वच्छ जम्मू, हरित जम्मू अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जम्मू पूर्व के विधायक युधवीर सेठी थे। सभा को संबोधित करते हुए सेठी ने नगर निगम और वन विभाग के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रमों से जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को पर्यावरणीय मूल्यों की शिक्षा देने का सर्वोत्तम मंच माना जाना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित हो सके।

उन्होंने जनसहभागिता को पर्यावरण संरक्षण का मूल मंत्र बताते हुए युवाओं से हरित भविष्य के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, प्रकृति को संरक्षित करना और स्वच्छ व हरित वातावरण सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता और हरित विकास आज एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है, जिससे देशभर में लोग अपने परिवेश की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। सेठी ने आने वाले समय में शहरी हरियाली और स्वच्छता को लेकर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और अन्य संस्थानों से भी ऐसे प्रयासों से प्रेरणा लेने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top