Jharkhand

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वर्गीय राजीव गांधी जयंती पर पौधरोपण करते मंत्री समेत अन्य

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी एवं महात्मा फुले संस्थान, रांची के सौजन्य से बुधवार को वाईएमसीए पब्लिक स्कूल, धुर्वा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 81वें जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाए और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने जन्मदिवस पर केक काटकर राजीव गांधी की स्मृतियों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी।

वित्त मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी का जीवन देश की प्रगति, नवाचार और तकनीकी विकास को समर्पित रहा है। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि भूषण राय, आलोक दुबे, अरुण कुमार सिंह, किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top