Haryana

हिसार : मां की याद में पौधा लगाएं, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं : प्रो. बीआर कम्बोज

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ।

हकृवि में सामूहिक पौधारोपण तथा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन

हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी

एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में -‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सामूहिक

पौधारोपण एवं ‘सेवा पखवाड़ा’ समापन समारोह आयोजित किया गया। भू-दृश्य संरचना इकाई एवं उपसंपदा कार्यालय

द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.

बीआर कम्बोज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक्त की और अमलतास का पौधा लगाया।

कुलपति प्रो. कम्बोज ने शु्क्रवार काे अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां

के सम्मान और स्मृति में एक पौधा लगाकर न केवल अपनी मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता

है बल्कि धरती मां के संरक्षण में भी योगदान देता है। इस अभियान से भावनात्मक जुड़ाव

बढ़ता है, जिससे पौधे को परिवार का सदस्य मानकर उसकी देखभाल की जाती है। उन्होंने बताया

कि जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण और बढ़ते तापमान जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए

यह कदम अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान से लोगों में पेड़ -पौधों और प्रकृति के प्रति

जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ों के लिए स्वच्छ,

हरित और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है।

कुलपति ने कहा कि सेवा पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में सेवा भाव

की भावना जागृत करके लोकहित के कार्यों को बढ़ावा देना है। सेवा पखवाड़े के दौरान पौधारोपण,

स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पोषण अभियान सहित विभिन्न प्रकार के समाज सेवा

से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भू- दृश्य संरचना इकाई के विभागाध्यक्ष एवं कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने कार्यक्रम

में सभी का स्वागत करते हुए बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के

दौरान विश्वविद्यालय परिसर, कृषि महाविद्यालय बावल व कौल तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों

में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों

के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, विभागाध्यक्ष सहित कर्मचारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top