RAJASTHAN

आयुर्वेद विवि में छात्रों के लिए प्लेसमेंट इंटरव्यू आयोजित

jodhpur

जोधपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. एस. राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रो. पी.के. प्रजापति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की ओर से बीएससी. नर्सिंग (आयुर्वेद) विद्यार्थियों हेतु गुलजाग इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए प्लेसमेंट साक्षात्कार का आयोजन किया गया।

प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. गोविंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में विश्वविद्यालय लगातार विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों को अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास करता रहेगा।

इस अवसर पर प्राचार्य (पीजीआईए) प्रो. चंदन सिंह, सदस्य सचिव डॉ. मनीषा गोयल, सह-प्रोफेसर डॉ. अरुण दाधीच तथा प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. अवधेश शांडिल्य और डॉ. अंकिता आचार्य उपस्थित रहे। गुलजाग इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से निदेशक निलेश धूत, एचआर. प्रमुख संध्या शर्मा एवं कुणाल जोशी ने प्रतिभाग किया और विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top