बलरामपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 9 जुलाई को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। आयोजित प्लेसमेंट कैंप में फीडम एम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी, हवेली रेस्टोरेंट, अमित मोटर्स, आकाश एग्रो इण्डस्ट्रीज, श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फाईनेंस कंपनी, श्रीराम एग्रो एजेंसी, मॉ अम्बे ट्रेक्टर्स, आर्यन ट्रेडर्स, सूमित ट्रेडर्स, अश्रव सिक्योरिटी एच आर सर्विस प्रा.लि.कंपनी उपस्थित होंगे।
प्लेसमेंट कैंप में ऑफिस टीचर के 5, वेटर के 4, रिसेप्शनिस्ट के 1, क्लीनर के 2, वेल्डर के 7, लेथ मशीन ऑपरेटर के 1, हेल्फर के 2, शॉपवर्कस के 2, डीईएसओ के 6, टीएसएम के 4, बीओई के 2, एसएम के 2, कलेक्शन ऑफिसर के 2, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2, मैनेजर के 1, सेल्स बॉय के 1, काउंटर के 1, बॉय कैशियर के 1, अस्सिटेंट नर्स के 100, एचआर एग्जीक्यूटिव के 5, ऑफिस अस्सिटेंट के 2, सिक्योरिटी गार्ड के 50, बिलिंग एग्जीक्यूटिव के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होंगे।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क नंबर 78312-99158, 75877-20774 पर संपर्क कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
