
जयपुर, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 में पुनेरी पलटन ने अपने दमदार खेल से एक बार फिर अंकतालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा। शनिवार को एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 39-33 से हराया।
पलटन की रक्षापंक्ति टीम की जीत की सबसे बड़ी ताकत रही। गौरव खत्री ने 7 टैकल अंक लेकर हाई फाइव पूरा किया, जबकि कप्तान विशाल भरद्वाज ने 6 टैकल अंक जुटाए। उधर, टाइटंस की ओर से भरत हुड्डा ने सुपर 10 लगाया, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही।
मुकाबला शुरुआत से ही रोमांचक रहा। असलम इनामदार और भरत हुड्डा ने शुरुआती अंक लिए। पंकज मोहिते की शानदार रेड और विशाल का टैकल पलटन को बढ़त दिला गया, लेकिन अवि दुहान के सुपर टैकल ने स्कोर 6-6 से बराबरी पर ला दिया। पहले क्वार्टर के अंत तक पलटन 8-7 से मामूली बढ़त पर थी।
इसके बाद मौजूदा चैंपियन पलटन ने मैच पर पकड़ बनानी शुरू कर दी। विशाल भरद्वाज के अहम टैकल की बदौलत टीम ने टाइटंस को पहला ऑल आउट दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 24-14 से पलटन के पक्ष में था।
दूसरे हाफ में भी आदित्य शिंदे और पंकज मोहिते ने लगातार दबाव बनाए रखा। हुड्डा ने टाइटंस के लिए अंतर घटाने की कोशिश की, लेकिन गौरव खत्री के सुपर टैकल ने उनकी लय तोड़ दी। अवि दुहान के सुपर टैकल और हुड्डा के सुपर 10 के बावजूद टाइटंस वापसी नहीं कर सके।
अंतिम क्षणों में पलटन ने संयमित खेल दिखाया और मुकाबला 39-33 से जीतकर अंकतालिका में अपनी शीर्ष स्थिति पक्की कर ली।
——————–
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
