Sports

पीकेएल-12: पुनेरी पलटन ने दूसरी बार टाई ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हराया, अंकतालिका में नंबर-1 पर पहुंची

पीकेएल-12: पुनेरी पलटन ने दूसरी बार टाई ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हराया

चेन्नई, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को दूसरी बार टाई ब्रेकर में हराया। एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 59वें मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 29-29 से बराबर रहा। इसके बाद टाई ब्रेकर में पुनेरी ने 6-4 से जीत दर्ज की।

यह पुनेरी की 11 मैचों में आठवीं जीत रही, जिससे वह 46 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, बेंगलुरु बुल्स को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह रही कि बुल्स को इस सीजन में तीसरी बार टाई ब्रेकर में शिकस्त मिली।

पुनेरी की ओर से आदित्य ने 7 अंक बटोरे, जबकि कप्तान पंकज मोहिते, गुरदीप और गौरव खत्री ने 4-4 अंक अपने नाम किए। उधर, बेंगलुरु के लिए आशीष मलिक और अलीरैजा मीरजैन ने 6-6 अंक जुटाए।

मुकाबले में पुनेरी ने शानदार शुरुआत करते हुए आठवें मिनट तक बुल्स को ऑलआउट कर 10-5 की बढ़त बना ली और हाफ टाइम तक 17-13 से आगे रही। दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने जोरदार वापसी करते हुए 38वें मिनट में 28-25 की लीड भी हासिल कर ली। अंतिम मिनट में पुनेरी ने वापसी कर स्कोर 29-29 पर ला दिया।

टाई ब्रेकर में पुनेरी पलटन ने दबदबा दिखाते हुए 6-4 से जीत दर्ज की और इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स पर अपनी दूसरी सुपर रोमांचक जीत हासिल की।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top