Sports

पीकेएल-12: गुजरात पर धमाकेदार जीत के साथ बेंगलुरू बुल्स ने किया प्लेऑफ में प्रवेश

पीकेएल-12

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बेंगलुरू बुल्स ने गुरुवार को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के 106वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 54-26 के बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान सुरक्षित किया और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, इस हार के साथ गुजरात की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

बुल्स की इस सीजन में यह 11वीं जीत रही, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों का शानदार योगदान रहा। अलीरेजा मीरजाइन (10 अंक) और आकाश शिंदे (11 अंक) ने रेड में बेहतरीन प्रदर्शन किया। डिफेंस में संजय ने हाई-5 पूरा किया, जबकि दीपक संकर ने 4 और कप्तान योगेश दहिया ने 3 अंक लिए। गुजरात के लिए केवल हिमांशु सिंह (5 अंक) और श्रीधर कदम (8 अंक) ही कुछ प्रभाव छोड़ सके।

मुकाबले की शुरुआत से ही बुल्स का दबदबा देखने को मिला। टीम ने महज तीन मिनट में गुजरात को पहली बार आलआउट कर 10-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद बुल्स ने आक्रामक अंदाज जारी रखा और पहला क्वार्टर 17-4 पर समाप्त किया। जल्द ही गुजरात दूसरी बार आलआउट हुई और स्कोर 22-5 हो गया।

हाफटाइम तक बुल्स ने 36-7 की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में भी बुल्स ने गति बरकरार रखी। अलीरेजा ने सुपर-10 पूरा किया, जबकि संजय ने डिफेंस में लगातार अंक बटोरे। गुजरात ने श्रीधर की अगुवाई में कुछ वापसी की कोशिश की, लेकिन अंतर बहुत बड़ा था।

अंत में बुल्स ने 54-26 से मैच जीतकर न केवल अपनी प्लेऑफ टिकट पक्की की, बल्कि यह साबित कर दिया कि वे खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top