BUSINESS

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मिले पीयूष गोयल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कनाडा के विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात करते पीयूष गोयल
कनाडा के विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात करते पीयूष गोयल

नई दिल्‍ली, 13 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran News) । कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष से सोमवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। अनीता इस समय दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। 2023 के बाद किसी भी कनाडाई मंत्री का यह पहला भारत दौरा है।

वाणिज्य भवन में कनाडा के विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत किया। गोयल ने आगे लिखा है, दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जानकर प्रसन्नता हुई। वाणिज्‍य मंत्री ने बताया कि हमारी चर्चा ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के क्षेत्रों की खोज पर केंद्रित रही। साथ ही, विश्वास और सम्मान पर आधारित पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए भारत की तत्परता को दोहराया गया।

इससे पहले कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top