BUSINESS

आसियान के साथ व्यापार समझौते की समीक्षा वार्ता में तेजी के प्रयास: पीयूष गोयल

मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्री से बातचीत करते पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के साथ मुक्‍त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा जल्द पूरी होने की उम्मीद है। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए आसियान के साथ चर्चा जारी है। वह वार्ता में तेजी लाने के लिए उत्सुक हैं।

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री ने जारी बयान में बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्री टी. जफरुल अजीज के साथ बैठक की है। जफरुल अजीज के साथ वचुर्अल बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत-आसियान एफटीए की समीक्षा जल्द पूरी होने वाली है। मौजूदा व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए आसियान के साथ चर्चा जारी है, वह बातचीत में तेजी लाने को उत्सुक हैं। उन्‍होंने बताया कि आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (एआईटीआईजीए) की चल रही समीक्षा और उससे जुड़ी चुनौतियों के समाधान पर चर्चा हुई।

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री ने कहा क‍ि निष्पक्ष व्यापार और संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए आसियान सदस्य देशों के साथ बातचीत में तेजी लाने की आशा है। हमने दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर आगे की बातचीत पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि मलेशिया, आर्थिक मामलों पर आसियान की ओर से भारत का स्थायी समन्वयक है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top