
धमतरी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । वर्षा ऋृतु में सड़क की स्थिति बदहाल हो गई है, इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अब केवल सुविधा का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि जनसुरक्षा का प्रश्न बन चुका है। वर्षा के चलते स्थिति और सवार हो गई हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं। सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर बीते माह ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर सड़क मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
गोकुलपुर वार्ड से ग्राम पंचायत भटगांव तक जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह जर्जर हो चुका. है। यहां गड्ढों की वजह से लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बाइक चालक फिसलकर गिरते हैं और घायल हो जाते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
धमतरी शहर से दुर्ग तक जाने वाली सड़क की स्थिति भी दयनीय है। ग्राम पंचायत मुजगहन और रत्नाबांधा से होते हुए नगर पंचायत आमदी मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में पानी भरने से सड़क पर फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है। अक्सर वाहन चालक गड्ढों से बचने की कोशिश में संतुलन खो देते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं। इसी तरह से शहर के कई स्थानों में गड्ढों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत भटगांव के पूर्व सरपंच मोहित देवांगन ने कहा कि गोकुलपुर-पुरूर मार्ग की बदहाल स्थिति से ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से वाहनों का निकलना बेहद कठिन हो जाता है। कई बार लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। जागरूक नागरिक रोहित साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत मुजगहन और रत्नाबांधा होकर नगर पंचायत आमदी तक जाने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क पर फिसलन बढ़ गई है और स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत और सुरक्षित आवागमन मिल सके।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
