
भागलपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष का रविवार को विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग गंगा किनारे पहुंचे और अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए तर्पण, पिंडदान और पूजा-अर्चना की। बरारी घाट, जहाज घाट, खिरनीघाट समेत कई अन्य घाटों पर आस्था का जनसैलाब देखने को मिला। गंगा किनारे वैदिक मंत्रोच्चारण और पंडितों के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा की। महिलाओं ने भी नदी तट पर दीप जलाकर अपने पितरों को नमन किया। श्रद्धालुओं का मानना है कि पितृपक्ष में किए गए कर्मकांड से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है। इस दौरान घाटों पर सुरक्षा और साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। समापन के साथ ही गंगा घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
