
देहरादून, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । छह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस कैलाश मान सराेवर यात्रा की बहाली से क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। यात्रा का पहला दल 5 जुलाई को पिथौरागढ़ जिले में पहुंचेगा और धारचूला के बाद इसकी दुर्गम चरण की शुरुआत होगी।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि मानसून की सक्रियता को देखते हुए जिले की संवेदनशील सड़कों पर अतिरिक्त मशीनें तैनात की गई हैं। साथ ही बीआरओ और अन्य संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।जिलाधिकारी गोस्वामी ने कहा कि बारिश के कारण कुछ मार्ग बाधित जरूर हुए हैं, लेकिन उन्हें तेज़ी से खोला जा रहा है ताकि यात्रा में कोई व्यवधान न आए। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग की निगरानी लगातार जारी है और आवश्यक सड़क व आवासीय सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं।
—–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
