Jammu & Kashmir

पिशोरी मोहल्ला शादाब करेवा में दशकों बाद सड़क की मैकाडमाइजेशन

जम्मू, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) l

लंबे इंतज़ार के बाद शादाब करेवा के पिशोरी मोहल्ला निवासियों ने दशकों में पहली बार अपनी सड़क की मैकाडमाइजेशन देखी। इस विकास ने वर्षों से खस्ताहाल सड़क के कारण झेल रहे लोगों की मुश्किलों को खत्म कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने जिला विकास परिषद के उपाध्यक्ष इरफ़ान मनहास का आभार जताया और कहा कि उनकी पहल से ही यह काम संभव हो पाया। उन्होंने बताया कि यह सड़क कई दशकों से उपेक्षित थी, जिसकी वजह से विशेषकर बरसात के दिनों में लोगों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

निवासियों का कहना है कि सड़क की मैकाडमाइजेशन से उन्हें बड़ी राहत मिली है। अब परिवहन सुगम होगा, ज़रूरी सेवाओं तक पहुंच आसान होगी और क्षेत्र की कुल मिलाकर कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

इस मौके पर उपाध्यक्ष इरफ़ान मनहास ने कहा कि प्रशासन जनता की वास्तविक माँगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में ज़िले के दूरदराज़ इलाक़ों की सड़कों को सुधारने के लिए और भी विकासात्मक कार्य किए जाएंगे।

स्थानीय निवासियों ने इस कार्य को अपनी लंबे समय से लंबित माँग की पूर्ति की दिशा में एक अहम कदम बताया और ज़िला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top